गाजीपुर को मिला अपना मेडिकल कॉलेज:प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया लोकार्पण,

आस-पास के जनपदों को मिलेगी सुविधा

पीएम ने किया मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में सोमवार को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज का वर्चुअली लोकार्पण किया। गाजीपुर मेडिकल कालेज में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मौजूद रहे। जिले में नवनिर्मित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज के लोकार्पण के बाद गाजीपुर समेत आसपास के जनपदों में मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इस साल से शुरू हो जाएंगे एडमिशन

गाजीपुर शहर की छावनी लाइन में 24 एकड़ में 222 करोड़ की लागत से ये राजकीय मेडिकल कालेज बनाया गया है। एमबीबीएस की 100 सीटों वाले इस मेडिकल कालेज में इस वर्ष से ही दाखिले शुरू हो जाएंगे।

गाजीपुर में मेडिकल कालेज शुरू होने से लोगों को मेडिकल सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी। गाजीपुर में मेडिकल कालेज शुरू होने से लोगों को बेहतर इलाज मिलने और मेडिकल शिक्षा क्षेत्र के विकास की उम्मीद पूरा होते नजर आ रही है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button