स्वामी सहजानंद के सपनों को साकार कर रही मोदी सरकार : सुशील

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास कर स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को साकार कर रही है।  मोदी ने गुरुवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 132वीं जयंती पर बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के सभागार में आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी आजीवन किसानों के शोषण को लेकर जमींदारों के खिलाफ संघर्ष करते रहे। उनके ही प्रयास का प्रतिफल था कि आजादी के बाद गठित पहली सरकार को संविधान में पहला संशोधन कर जमींदारी उन्मूलन का कानून बनाना पड़ा।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 100 सालों में समय काफी बदल चुका है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास कर स्वामी जी के सपनों को ही साकार कर रही है।

Related Articles

Back to top button