मोदी कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की दी मंजूरी, ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया

आयोध्या मामले पर देश प्रधानमन्त्री ने आज लोकसभा से बड़ा ऐलान किया है | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मोदी कैबिनेट ने आज राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को लेकर अब मंजूरी दे दी है | पीएम मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया है | इस ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है | लोकसभा में पीएम ने इसके साथ ही अयोध्या में सरकार द्वारा कब्जाई गई 67 एकड़ जमीन को भी ट्रस्ट को देने की बात की |

लोकसभा में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘ये विषय श्री राम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है, ये विषय है अयोध्या में श्री राम जन्मस्थली पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण से जुड़ा हुआ | 9 नवंबर 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पंजाब में था, उसी दिव्य वातावरण में मुझे सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मामले पर दिए गए फैसले के बारे में पता लगा | इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम जन्मभूमि के विवादित स्थल के भीतरी और बाहरी आंगन पर राम जन्मभूमि का ही स्वामित्व है |’

संसद को प्रधानमंत्री ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ भूमि आवंटित करे, जिसको लेकर मोदी सरकार ने राज्य की योगी सरकार से आग्रह किया और राज्य सरकार ने जमीन देने पर हामी भर दी है |

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

 

Related Articles

Back to top button