मिग-21 के उड़ान पर लगी रोक: भारतीय वायुसेना

दिल्ली:भारतीय वायु सेना ने लगातार हादसे का शिकार हो रहे मिग 21 विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है। अभी हाल भी में राजस्थान में एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच रिपोर्ट आने तक ये रोक लगाई गई है, ताकि भविष्य में होनेवाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।

मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और भारत ने बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे थे। उसके बाद से अभी तक 400 मिग -21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।

भारतीय वायुसेना में केवल तीन मिग -21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और उन सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button