मेट्रो हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन में आयकर विभाग; नोएडा, गुरुग्राम सहित 20 जगहों पर IT के छापे

मेट्रो हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन में आयकर विभाग; नोएडा, गुरुग्राम सहित 20 जगहों पर IT के छापे

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने मेट्रो हॉस्पिटल के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के 20 परिसरों में जांच कर रहा है. इसमें नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे कई बड़े शहरों में स्थित हॉस्पिटल शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 11-12 में स्थित बेहद चर्चित मेट्रो अस्पताल में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. यहां आयकर विभाग के दर्जन भर अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. इनके साथ नोएडा पुलिस भी वहां बड़ी संख्या में मौजूद है.

इनकम टैक्स विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में इस छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है. इनमें से नोएडा और गुरुग्राम के अस्पताल के मालिक एक ही है. वहीं अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन से सम्बंधित जानकारियों को थोड़ी देर के बाद साझा किया जाएगा

Related Articles

Back to top button