दाढ़ी के चक्कर में पति को छोड़ भागी पत्नी लौटी, किए चौंकाने वाले खुलासे.. कहा – “रहूंगी तो देवर साथ..”

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने पति की मर्दानगी पर सवाल उठाते हुए उसे छोड़ दिया और अपने देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। उज्जवल गार्डन में रहने वाले युवक शारिक की पत्नी अर्शी, तीन महीने पहले छोटे भाई साबिर के साथ घर से चली गई थी। बुधवार को वह अचानक देवर के साथ वापस लौट आई और पति के घर पर जमकर हंगामा किया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पत्नी बोली- पति है शारीरिक रूप से कमजोर
घर लौटते ही अर्शी ने पुलिस और आसपास के लोगों के सामने खुलेआम कहा कि उसका पति ‘शारिक’ शारीरिक रूप से कमजोर है और वह उसके साथ नहीं रह सकती। महिला का कहना था कि उसे अब अपने देवर साबिर से मोहब्बत हो गई है और वह उसी के साथ निकाह करना चाहती है। अर्शी ने यह भी कहा कि उसका पति और ननद उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करते थे।
पति की दाढ़ी से घिन का मामला निकला झूठा
इस मामले की शुरुआत एक वीडियो से हुई थी जिसमें दावा किया गया कि पत्नी ने पति की दाढ़ी से घिन की बात कही थी। लेकिन अब अर्शी ने इस बयान को झूठा बताते हुए कहा कि “मैंने कभी दाढ़ी का अपमान नहीं किया। असल में पति और ननद मुझे टॉर्चर करते थे। पति ने मेरी अश्लील वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया।”
पति ने देखी पत्नी और देवर की वापसी, खौल उठा खून
उधर, पत्नी और छोटे भाई को एक साथ घर लौटते देखकर पति शारिक का खून खौल उठा। उसने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। अर्शी बार-बार यही कहती रही कि वह अब अपने देवर के साथ ही रहेगी, चाहे उसके बदले में पैसे मिले या न मिलें।
“अब मैं देवर के साथ ही रहूंगी”, पैसे की भी रखी मांग
अर्शी ने कहा कि वह पांच लाख रुपए लेकर घर से लाई थी, लेकिन अब उसे सिर्फ ढाई लाख रुपए चाहिए। उसने खुलेआम घोषणा की कि अगर पैसे मिले तो वह देवर के साथ जाकर शांतिपूर्वक जीवन बिताएगी, नहीं तो ऐसे ही साथ रहेगी। उसने अपनी ननद को भी पूरी घटना का दोषी ठहराया और कहा कि उसी ने उसका घर बर्बाद किया।
देवर का दावा- भाई और बहन ने किया ब्लैकमेल
प्रेमी देवर साबिर ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसके भाई (शारिक) और बहन ने मिलकर जबरन उसकी वीडियो बनाई थी ताकि उसे फंसाया जा सके। उसने कहा कि अब वह अर्शी को लेकर ही जाएगा क्योंकि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
समझौते में हुआ तीन तलाक, देवर संग मायके गई अर्शी
रात तक चले इस हाई वोल्टेज पारिवारिक विवाद के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पति शारिक ने पत्नी अर्शी को तलाक दे दिया और वादा किया कि जब वह अपनी संपत्ति बेचेगा, तो उसे ढाई लाख रुपए दे देगा। इसके बाद अर्शी अपने देवर साबिर के साथ अपने मायके चली गई।