अब सावरकर के नाम पर मायावती का कांग्रेस पर करारा हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीती थमने का नाम ही नहीं ले रही है | यहाँ तक की महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन होने के बाद भी संजय राउत ने राहुल गाँधी के सावरकर वाले बयान पर कटाक्ष किया | संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है | संजय राउत ने राहुल गांधी को सावरकर पर थोड़ा पढ़ने की नसीहत भी दे डाली | वहीँ अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी राहुल गाँधी के बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है |

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि “शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को लेकर भी इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है | फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है, तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?”

बता दें की संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गाँधी पर कटाक्ष कर कहा था की राहुल गाँधी सावरकर के नाख़ून के बराबर भी नहीं हैं |वहीँ आज महाराष्ट्र में राहुल गाँधी का पुतला दहन भी किया गया | सावरकर के समर्थकों ने महाराष्ट्र में राहुल गाँधी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला भी फूंक दिया |

Related Articles

Back to top button