मायावती की केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर कर कम करने की मांग

लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर कर कम करने की आज मांग की और कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी ।

सुश्री मायावती ने आज पेट्रोल ,डीजल के करों में वृद्धि को रोकने के लिये दो ट्वीट किये ।उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों के अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि करके कोरोना प्रकोप बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता को सताना सर्वथा अनुचित । इस जानलेवा कर वृद्धि से जन कल्याण के लिये धन जुटाये जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है

ये भी पढ़े- पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आया नया नियम

बसपा प्रमुख ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कर में लगातार मनमानी वृद्धि कर जनता पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं उसे तत्काल रोका जाना चाहिये ।वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों मेहनतकश जनता पर बड़ा एहसान व जनकल्याणकारी होगा ।

Related Articles

Back to top button