माफिया अतीक की सजा के बाद मायावती ने बदले सुर

उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद उम्रकैद की सजा मिलने के बाद उसकी मुश्किलें और भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। अतीक को सजा सुनाए जाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के सुर भी बदलते दिखाई पड़ रहे हैं। पहले बसपा की ओर से अतीक की पत्नी शाइस्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था। हालांकि पार्टी अब प्रत्याशी बदलने की तैयारी में है।

सूत्र की माने तो भले ही मेयर सीट पर आरक्षण हो या न हो लेकिन बसपा को यहां से चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। पार्टी यहां से किसी अन्य प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है। आने वाले समय में इसको लेकर बसपा सुप्रीमो के द्वारा ही निर्णय लिए जाने के बाद ऐलान किया जाएगा। पहले से ही बसपा की जिला समिति की बैठक तीन अप्रैल को प्रस्तावित है। इस बैठक में पार्षद प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि कई प्रत्याशियों के नाम पहले से ही तय हो चुके हैं बस उन नामों पर मंथन के बाद अंतिम मुहर लगनी है।

Related Articles

Back to top button