कहीं महिला की गर्दन कटी तो कहीं बिजली गिरी.. तूफान ने देशभर में किया मौत का तांडव, आंकड़े चौंकाने वाले..

भारत में बीती शाम मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है तो वहीं कई इलाकों में हीटवेव (लू) का खतरा बना हुआ है। इस मौसमीय तांडव के चलते देशभर में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश: 12 जिलों में बारिश और तूफान ने ली 22 की जान
उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम को मेरठ, आगरा, नोएडा समेत 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान पेड़, बिजली के खंभे और दीवारें गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में टीनशेड उड़कर एक महिला की गर्दन को काटती हुई निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़, आगरा समेत 12 जिलों में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया।
- 80 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली, पेड़ और खंभे उखड़ गए जिससे हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम लग गया।
- 11 जिलों में हुई दुर्घटनाओं में 19 लोगों की जान गई, जिनमें एक सिपाही भी शामिल है।
- आज राज्य के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर: तूफान और बारिश ने उड़ाई व्यवस्था की धज्जियां
बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे। पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से सड़कें जाम हो गईं। 2 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित हुईं और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुईं, जबकि 10 फ्लाइट्स को जयपुर और 1 को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।
छत्तीसगढ़: बिजली गिरने से 4 की मौत, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बुधवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और मुंगेली में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। पिता-पुत्र समेत तीन की जान गई, जबकि कुछ पशु भी मारे गए। मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अगले 4 दिन तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
राजस्थान: श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर, 17 जिलों में लू का अलर्ट
वहीं, राजस्थान में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी (47.2°C) और चूरू (46.8°C) भी टॉप-5 गर्म शहरों में शामिल रहे। आज राज्य के 17 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है और अलवर, भरतपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना है।
मध्यप्रदेश: आंधी, बारिश और लू तीनों का कहर
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बुधवार को ओले, बारिश और आंधी का प्रकोप देखने को मिला। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ समेत 7 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है, जबकि भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात: 49 शहरों में बारिश, 7 जिलों में यलो अलर्ट
गुजरात में 23 से 25 मई तक तेज बारिश और आंधी की चेतावनी है। बुधवार को 49 शहरों में बारिश हुई। आज के लिए सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, नर्मदा और छोटा उदेपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार: 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
बिहार के 19 जिलों में आज तेज बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 मई से फिर से तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हरियाणा: आंधी-ओलों से भारी नुकसान, 14 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा के 7 जिलों में आंधी और 2 जिलों में ओले गिरे हैं। मौसम विभाग ने 14 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट, 4 में यलो अलर्ट और 4 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।
हिमाचल प्रदेश: ओलावृष्टि और आंधी से तबाही का अंदेशा
हिमाचल प्रदेश में 24 से 27 मई तक भारी बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 50 से 60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में तूफान से स्कूल ढहे, सेना कर रही रेस्क्यू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC के पास तूफान से कई स्कूल ढह गए हैं। सेना और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
बदलता मौसम बन रहा जानलेवा, सतर्क रहें
देशभर में बदलते मौसम ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर तेज गर्मी लोगों की जान ले रही है, वहीं दूसरी ओर आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हो रहा है।
मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।