मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने किए भगवान बुद्ध के दर्शन, परिवार के साथ पहुंचे महाबोधि मंदिर

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन अपने परिवार के साथ बोध गया तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन बोधगया पहुंचने पर राष्ट्रपति का जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा में प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम देखने को मिले। राष्ट्रपति पृथ्वीराज सड़क मार्ग से होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध के सामने मत्था टेका। मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी भिक्षु चालिन्दा, भिक्षु डा. मनोज और हिन्दू पुजारी संजय कुमार मिश्रा ने राष्ट्रपति को विशेष पूजा करायी। साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन के बाद गर्भगृह की परिक्रमा कराई। महाबोधि मंदिर में पूजा औऱ दर्शन के बाद सभी अतिथियों को बीटीएमसी की तरफ से बोधिपत्ता, प्रज्ञा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में लिखा कि भारत की ऐतिहासिक और अद्भूत विरासत को देख अभिभूत हूं, जिस भूमि पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई, उस पवित्र भूमि को नमन करने का मुझे और मेरे परिवार को विशेष अवसर मिला है। यहां आकर हमें असीम शांति का अहसास हुआ है। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी, बेटी और भाई भी दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानि आज राष्ट्रपति पॉथ्वीराज ने विष्णुपद मंदिर दर्शन किए। इसके बाद वो राजगीर और नालंदा भी घूमने गए। तीन दिवसीय भ्रमण के बाद राष्ट्रपति गुरुवार को बोधगया दौरे से वापस लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button