पंजाब में बन रहे नये मेडिकल कालेजों के नक्शे मंजूर

चंडीगढ़, पंजाब के मेडिकल शिक्षा एंव अनुसंधान मंत्री ओ. पी. सोनी ने राज्य में नये बन रहे सरकारी मैडीकल कालेजों के नक्शों को आज मंजूरी दे दी।

बैठक में विभाग के प्रधान सचिव डी.के. तिवारी के अलावा चीफ़ आर्कीटैक्ट सपना और लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
सोनी ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि इन कालेजों की टैंडरिंग की प्रक्रिया आगामी दो हफ़्तों में शुरू कर दी जाये। उन्होंने इन कालेजों की इमारतों को अगले डेढ़ साल में मुकम्मल करने का लक्ष्य निश्चित किया है। तकरीबन 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले यह मैडीकल कालेज नवीनतम डिज़ाइन और प्रौद्यौगिकी पर आधारित होंगे। इन कालेजों के शुरू होने से तीन साल बाद हर साल पंजाब राज्य को 300 डाक्टर अतिरिक्त मिलने शुरू हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button