कई AAP नेता ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी के कई लीडरों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के कई संस्थापक नेताओं और पदाधिकारीयो ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया.

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश महासचिव हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कई संस्थापक सदस्यों और कई वर्कर्स ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से आप के पूर्व लोकसभा प्रभारी उधम सिंह तोमर, ट्रेड विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव सुधीर फोगाट और मनोज कुमार धीरयान शामिल रहे.

इस मौके पर सचदेवा ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों ने एक समय मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ संघर्ष करके पार्टी की स्थापना की. आज वह पार्टी में भ्रष्टाचार से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. केजरीवाल ने सभी के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा में शामिल नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मोहभंग हो चुका है. भ्रष्टाचारी सरकार और पार्टी की वजह से वह परेशान हैं.

Related Articles

Back to top button