भुनेश्वर पहुंचे मनसुख मांडवीया ‍AIIMS और मेडिकल कॉलेज का करेंगे दौरा

उड़ीसा: बालासोर ट्रेन दुर्घटना में पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा का जायजा लेने के लिए रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर और कटक मेडिकल कॉलेज के दौरा के लिए पहुंचे |मांडवीया ने कहा था कि मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के  डॉक्टर को बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना में अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी हैं और ‍1100 से अधिक लोग घायल हैं।

 

केंद्र के निर्देश पर घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है खुद पीएम मोदी रेस्क्यू पर करीबी नजर रखे हैं।
इस रेल हादसे को करीब 36 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस ट्रैक से ट्रेन का आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। दुर्घटना स्थल पर ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।

Related Articles

Back to top button