Budget 2021: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कसा तंज, कहा- BJP ने दिल्ली के साथ किया धोखा

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में 2021-22 का बजट (Union Budget 2021) पेश किया। मोदी सरकार के इस बजट को लेकर दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बजट को छलावा बताते हुए कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है। दिल्ली को सिर्फ 325 करोड़ रुपए दिए हैं। दिल्ली को पिछले 17 सालों से केंद्र सरकार 325 करोड़ रुपए देती आई हैं। एक रुपए भी नहीं बढ़ाया। उम्मीद थी कोरोना काल में पैसा बढ़ाकर दिया जाएगा।

BJP सरकार ने दिल्ली को किया निराश
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है। दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं।’ सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार ने बीजेपी शासित एमसीडी को भी एक भी रुपया नहीं दिया, जबकि देश भर के नगर निगमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। एमसीडी चुनाव के वक्त बीजेपी ने कहा था कि वे केंद्र से सीधे एमसीडी को पैसा लाएंगे।’

 

आत्मनिर्भर बनाने की बात केवल जुमला- डिप्टी CM
उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नई शिक्षा नीति (NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम कर दिया है। (NEP में शिक्षा बजट जीडीपी का कम से कम 6 फीसदी करने की नीति बताई गई है।) बजट में साफ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी।’ उपमुख्यमंत्री ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है। यहां तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है। बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है।’

 

 

Related Articles

Back to top button