ममता बनर्जी ने गाया आधा अधूरा राष्ट्रगान! भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत

मुंबई. मुंबई (Mumbai) पहुंचीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाए गए हैं कि सीएम बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान गाया. इसके अलावा बंगाल भाजपा ने भी इस मुद्दे पर बुधवार को बनर्जी पर निशाना साधा. सीएम तीन दिनों के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात की.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई बीजेपी के एक नेता ने सीएम बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से बैठकर गाने और ‘4 या 5 छंदों के बाद रुक जाने’ के जरिए राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लगाए हैं. एजेंसी के अनुसार, बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बनर्जी ने राष्ट्रगान पूरा नहीं किया और बीच में ही बैठ गई थीं. इस कॉन्फ्रेंस के कुछ मिनटों बाद ही कई राजनेताओं ने सीएम के इस बर्ताव का विरोध किया था.

महाराष्ट्र बीजेपी नेता प्रतीक कारपे ने ट्वीट किया, ‘क्या यह राष्ट्रगान का अपमान नहीं है? जब सीएम ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान शुरू किया, तो वहां मौजूद कथित बुद्धिजीवी क्या कर रहे थे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम बीच में ही अचानक रुक गई थीं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान का एक ताकतवर प्रदर्शन है. सार्वजनिक पद धारण करने वाले कम से कम इतना कर सकते है कि वे इसका अपमान न करें…’

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बुधवार को राकंपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘एक मजबूत विकल्प बनाना होगा, क्योंकि कोई भी जारी फासीवाद के खिलाफ नहीं लड़ रहा है. शरद जी सबसे वरिष्ठ नेता हैं और मैं यहां राजनीतिक दलों के बारे में चर्चा करने के लिए आई हूं. जो भी शरद जी ने कहा मैं उससे सहमत हूं. यहां कोई यूपीए नहीं है.’ मंगलवार को बनर्जी ने शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी.

Related Articles

Back to top button