भोपाल संभाग को कुपोषण मुक्त करने के करें प्रयास – कियावत

भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि संभाग को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाए।

कियावत स्वास्थ्य और महिला बाल विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कल विभागीय अमले से कहा कि संभाग को 31 मार्च तक कुपोषण मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करें। इस काम में अभी और तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आरोग्यम केन्द्रों को एक फरवरी से कम्युनिटी फालोअप के लिए तथा 10 दिन में 60 और केन्द्रों को संस्थागत प्रसव के लिए तैयार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें-बसपा करेगी राष्ट्रपति अभिभाषण का बहिष्कार,जानें इसके पीछे की वजह

इस बैठक में बताया गया कि कुपोषण मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अच्छे परिणाम आने लगे हैं। अति कुपोषित से सुधार की श्रेणी में संभाग के 1272 बच्चे आए हैं जबकि 1114 बच्चे सामान्य श्रेणी में आए हैं। इसी तरह 11 हजार 315 बच्चे जो कुपोषित थे, अब कुपोषण से मुक्त हैं। पिछले दिनों तैयार किए गए प्रसव केन्द्रों के भी अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button