महोबा : जमकर हुई नारेबाजी सपाइयों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

उत्तर पदेश के महोबा जनपद में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खासी तकरार देखने को मिली है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जाना था । जिसपर रोक लगाते हुए जिला प्रशासन द्वारा सपाइयों की गिरफ्तारी कर ली गई है । प्रदर्शन के दौरान सपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का खुलकर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की है ।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान बिल के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया जाना सुनिश्ति किया गया था। किसान आंदोलन के समर्थन में किये जाने वाले इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया था । सुबह से ही सपाइयों को तलाशने के साथ ही उन्हें इलाकाई थाने या चौकी में नजरबंद किया जा रहा था । इसी के दरमियान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जनपद महोबा की गल्ला मंडी पर पहुच सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करनी सुरु कर दी थी । जिसके बाद भारी भरकर दलबल के साथ पहुचे प्राशनिक अधिकारियों ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है । आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प देखने को मिली है ।

Related Articles

Back to top button