Maharashtra Political Crisis : संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पलटवार

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर एनसीपी की बैठक हुई।

Maharashtra Political Crisis:

महाराष्ट्र का सियासी पारा अभी भी कम नहीं होता दिख रहा है। जहां कल सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास खाली कर अपने निजी आवास पहुंचे तभी से ये तय हो गया था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

मगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ । उधर शिवसेना नेता संजय रावत ने कहा कि हम लोग सभी बागी विधायकों से बात करने के लिए तैयार हैं इतना ही नहीं शिवसेना महाराष्ट्र में एमवीए सरकार से बाहर आने को भी तैयार, लेकिन पार्टी के बागी नेताओं को (गुवाहाटी से) मुंबई 24 घंटों के भीतर लौटना होगा।

Maharashtra Political Crisis :-

शिंदेसेना की बगावत के बाद मुंबई में गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रही है सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार। उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र बवाल: सभी दलों ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं होगा। वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का बयान

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हम अंत तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे. हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है. संजय राउत ही जानते हैं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया (शिवसेना MVA से बाहर निकलने पर विचार कर रही है).

एनसीपी की बैठक खत्म हो चुकी है :-

एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने नेताओं से कहा कि एनसीपी महाविकास अघाड़ी के साथ है और आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button