महाराष्ट्र: नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर के 10 डिब्बे पटरी से उतरी  

महाराष्ट्र: नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर के 10 डिब्बे पटरी से उतरने पर लोगों में मची अफरा-तफरी  

लखनऊ: महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार 3 अप्रैल को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. लाहवित व देवलाली के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के लगभग 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक यह हादसा लगभग 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली के बीच हुआ. जिसमें ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.

मौके पर राहत ट्रेन व पहुंची मेडिकल वैन

मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहत ट्रेन व मेडिकल वैन पहुंच गई है. राहत दल मौके पर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हुए हैं. वहां के हालात पर  जल्द काबू पाकर लाइन क्लियर की जाएगी.

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

हादसे को लेकर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर एक हेल्पलाइन शुरू की है: 55993; एमटीएनएल: 02222694040; सार्वजनिक हेल्पलाइन नंबर: 0253-2465816. हादसे के बारे में पूछे जाने पर सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे ने ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द / डायवर्ट कर दिया है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

Related Articles

Back to top button