तीन शहर, तीन वारदात ! खौफ की दस्तक: ठाणे में लाश, पुणे में उलझा केस, मुंबई में दोस्त बना कातिल, जानिए क्या है रहस्य ?

महाराष्ट्र के तीन अलग-अलग शहरों से हाल ही में सामने आए आपराधिक मामलों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ठाणे में एक अज्ञात नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, पुणे में एक आईटी पेशेवर द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों में नया मोड़, और मुंबई में दोस्त को जहर देकर मारने की सनसनीखेज घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।

ठाणे में अज्ञात किशोरी का शव मिलने से फैली सनसनी

ठाणे शहर के कासरवाडावल्ली इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन स्थल के पास पुलिस को एक अज्ञात किशोरी का शव मिला। मृतका की उम्र लगभग 15 से 17 साल बताई जा रही है और उसने हरे रंग का सलवार सूट पहन रखा था, हाथों में चूड़ियां थीं। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस आसपास के इलाकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।

पुणे में कथित दुष्कर्म मामला

पुणे में एक आईटी सेक्टर में काम करने वाली महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं। शुरुआत में महिला ने दावा किया था कि एक अनजान व्यक्ति कूरियर डिलीवरी बॉय बनकर उसके घर घुसा और उसके साथ जबरदस्ती की। हालांकि, बाद में सामने आया कि आरोपी न तो अनजान था, न ही वह डिलीवरी बॉय था—बल्कि महिला का जानकार और दोस्त था। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के अनुसार, घर में जबरन घुसने या किसी प्रकार के स्प्रे के इस्तेमाल के कोई सबूत नहीं मिले हैं। जांच में एक सेल्फी भी सामने आई है जो दोनों ने साथ में खींची थी। आरोप है कि महिला ने ही उस फोटो को एडिट करके उसमें धमकी भरा संदेश जोड़ा था। आरोपी को फिलहाल रिहा कर दिया गया है, लेकिन उसे नोटिस देकर जांच में सहयोग के लिए तैयार रहने को कहा गया है। महिला की मेडिकल रिपोर्ट से फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका है, और जांच अभी जारी है।

मुंबई में दोस्त को जहर देने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

मुंबई के गोवंडी इलाके से आई खबर चौंकाने वाली है। एक 19 साल के युवक जीशान शेख को अपने 16 वर्षीय दोस्त शाहीन शेख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जीशान ने अपने दोस्त को दूध में कीटनाशक मिलाकर जहर दे दिया। 30 जून को शाहीन की जीशान के घर पर मौत हो गई थी। शुरुआत में जीशान ने दावा किया कि दोनों ने एक एनर्जी ड्रिंक पी थी जिससे तबीयत बिगड़ी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हो गई। पुलिस पूछताछ में जीशान ने स्वीकार किया कि वह इस बात से नाराज था कि उसका दोस्त अब उससे कम बात करता है और बाकी दोस्तों में ज्यादा रुचि लेता है। इसी नाराजगी के चलते उसने यह खतरनाक कदम उठाया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मुख्य न्यायाधीश गवई का बयान

बंबई हाईकोर्ट द्वारा आयोजित एक समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने कहा कि संविधान और कानून की व्याख्या व्यावहारिक होनी चाहिए, जिससे वह समाज की मौजूदा जरूरतों के अनुरूप हो। उन्होंने हाल ही में कुछ जजों के अशिष्ट व्यवहार की शिकायतों पर भी चिंता जताई और सभी न्यायाधीशों से न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button