माफिया मुख्तार को 10,अफजाल को 4 साल की सजा

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को लेकर गाजीपुर की अदालत में सुनवाई जारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई है और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह चौथा मामला है, जिसमें मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराया गया है। वहीं, अदालत ने सांसद अफजाल को भी दोषी करार देते हुए 4 साल सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में जुड़ा जबकि अफजाल कोर्ट में पेश हुए।

बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाई है, वही उनके भाई जिनकी संसद सदस्यता रद्द होने की खबरें सामने आ रही है, को 4 साल की जेल हुई है। दोनो ही भाइयों को गैंगस्टर मामले में दोषी ठहरा दिया गया है। दोनो भाइयों को खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला मुरादाबाद थाने में दर्ज था। अफजल के ऊपर सिर्फ कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है वही मुख्तार के ऊपर इसके अलावा भी कई मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button