लखनऊ : योगी सरकार से पीड़ित लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता करेगी कांग्रेस

लखनऊ। उप्र कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सारिम नवेद द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रदेश की वर्तमान तानाशाह योगी सरकार के विरुद्ध पीड़ितों की मदद के लिए विधि विभाग के अधिवक्ता निःशुल्क मदद करेंगे व अन्याय के खिलाफ पुरजोर संघर्ष करेंगे।

बैठक की अध्यक्षता विभाग के चेयरमैन नितिन मिश्रा एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर वैभव श्रीवास्तव एडवोकेट राष्ट्रीय संयोजक विधि विभाग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मौजूद रहे। बैठक में विधि विभाग के पुर्नगठन, विस्तार व वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनावों की रणनीति व उक्त चुनावों में प्रदेश के अधिवक्ताओं के योगदान आदि मुद्दों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता संचिता ऐन, कमल किशोर आनन्द, अनस खान, शैलेष त्रिपाठी, शोभित राय, अभिषेक यादव, अजहर फैज खान, सौरभ पाण्डेय, राजेन्द्र कपूर, कुलदीप मिश्रा, उर्वशी द्विवेदी आदि प्रदेश के समस्त जिलों से आये अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button