बिहार के जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने लगाए ‘अतीक अहमद अमर रहें

जहां उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की कब्र पर एक कांग्रेस नेता ने तिरंगा चढ़ाया। वहीं पटना में नमाज के बाद मस्जिद के बाहर शहीद अतीक अहमद अमर रहें के नारे लगे। पटना रेलवे स्टेशन के पास ही बने जामा मस्जिद के बाहर को नमाज पढ़कर निकले लोगों के नारे लगाए जाने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

पटना रेलवे स्टेशन के पास बनी जामा मस्जिद मशहूर है। रमजान का महीना चल रहा है। अलविदा की नमाज पढ़कर निकले मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अतीक अहमद को शहीद बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों की नजर में अतीक-अशरफ अमर हैं।अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की गई।इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने अपना विरोध जताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तुष्टिकरण की राजनीति को इसकी वजह बताया।

Related Articles

Back to top button