Loksabha Elections 2024: वोट का निसान दिखाइए और शॉपिंग पर 25% का डिस्काउंट पाइए..इस जिले के DM की अनूठी पहल

वोटरों को बूथ तक लाने के लिए केवल सरकार ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट जगत भी परेशान है। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब इस जिले को DM ने एक विशेष ऑफर दिया है

Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और छठवें चरण के चुनाव के लिए 25 मई को वोट डाले जायेंगे। पिछले पांच चरणोंमें गिरते मतदान प्रतिशत से सभी दल हलकान है। वोटरों को लुभाने के लिए सभी दल पूरी कोशिश कर रहे हैं। मतदान प्रतिशत बड़े इसको लेकर केवल सरकार ही नहीं बल्कि कॉरपोरेट जगत भी तमाम प्रकारके लुभावने ऑफर वोटरों को दे रही है। दिल्ली की एक कैब कंपनी ने जहां वोटरो को बूथ तक लाने के लिए अपनी सेवाओं में 50% का छूट देने का वादा किया है। तो वहीं कई प्रशासनिक अधिकारी भी वोटरों के लिए कई ऑफर लाए हैं।

गाजीपुर की DM ने दिया ऑफर

अपनी बेबाक कार्यशैली की वजह से चर्चा में रहने वाली गाजीपुर की जिलाधिकारी (DM) आर्यका अखौरी एक बार फिर चर्चा में हैं। मुख्तार अंसारी के निधन पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी से भिड़ने वाली आर्यका अखौरी अब वोटरों को लुभाने के लिए एक ऑफर लेकर आई हैं

वोट करने पर शॉपिंग में मिलेगा ऑफर

गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने वोटरों को बूथ तक लाने के लिए एक विशेष ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत DM ने कहा है कि, जो भी मतदाता वोट करेगा और अपनी अंगुली पर वोट का निसान दिखाएगा, उसको सिनेमाहाल में मूवी देखने पर और शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने पर 25% का डिस्काउंट मिलेगा।

DM के अनुसार, मतदाता इस ऑफर का लाभ 2 से4 जून तक उठा सकते हैं। गाजीपुर में 1 जून को वोट पड़ेगा। मतलब 1 जून को वोट डालिए और 2 से 4 जून तक ऑफर का लाभ उठाइए। जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद वोटरों में उत्साह का माहौल है। खासकर युवा मतदाता ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा चुनिंदा सैलून और ब्यूटी पार्लर पर भी मिलेगा छूट

भाजपा ने पारसनाथ राय को बनाया है प्रत्याशी

गाजीपुर में 1 जून को 7वें चरण में मतदान है। भाजपा ने पारसनाथ राय को टिकट दिया है। पारसनाथ राय जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी हैं तो सपा ने वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को टिकट दिया है।

 

Related Articles

Back to top button