Loksabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन..ये लोग रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे

PM Narendra Modi Nomination: वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन किया। प्रधानमंत्री इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 में भी वाराणसी सीट से सांसद चुने गए थे। यह इनका तीसरा टर्म है जब मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

काल भैरव का दर्शन कर किया नामांकन

वाराणसी के सुप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती और विधि विधान से पूजन करने के बाद मोदी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन किया। काल भैरव का दर्शन करने के बाद मोदी सीधे कलेक्ट्रेट में मौजूद DM ऑफिस नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। DM ऑफिस में वह 4 प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने गए थे।

NDA के ये नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री के नामांकन में BJP सहित NDA के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही। इन नेताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण, मेघायल के CM कोनार्ड संगमा, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री संजय निषाद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मंत्री ओमप्रकाश राजभर, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जी के वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

PM मोदी ने किया ट्वीट

नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि, “काशी के मेरे परिजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!”

ये लोग बने प्रस्तावक

PM मोदी के नामांकन में ये 4 लोग प्रतावक बने थे

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री (राम मंदिर का शुभ मुहूर्त निकाले थे, सामान्य वर्ग से आते हैं)

2. लालचंद कुशवाहा (पिछड़े वर्ग से आते हैं)

3. संजय सोनकर (दलित समाज से आते हैं)

4. बैजनाथ पटेल (संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं, ये पिछड़े वर्ग से आते हैं)

 

 

Related Articles

Back to top button