बीजेपी का मिशन 2024,भूपेंद्र सिंह बोले लोकसभा चुनाव में उप्र में सभी सीटें जीतना हमारा लक्ष्य

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, विधान परिषद की सभी पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतकर इतिहास रच देंगे

सोमवार को मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 के केसर हॉल में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए मंडलीय कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों के भाजपा विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पालिका परिषद चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व सांसद प्रत्याशी व पूर्व विधायक प्रत्याशी व एमएलसी चुनाव के बिल्डिंग प्रमुख उपस्थित रहे। वहीं बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उप्र में 64 सीटों पर जीती थी, जबकि सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद गठबंधन में चुनाव लड़े थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन कर ले 35 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं ले सकती। भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट मिला है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतेगी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधान परिषद की तीन स्नातक सीटों पर चुनाव हो रहा है और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर चुनाव हो रहा है।

Related Articles

Back to top button