बेलियाघाटा विस्फोट की एनआईए जांच के लिए लॉकेट चटर्जी ने अमित शाह को लिखा पत्र

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलियाघाटा स्थित ऐतिहासिक गांधी भवन के पास क्लब में हुए विस्फोट की जांच के लिए भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस विस्फोट में न केवल क्लब की छत बल्कि दीवारें भी उड़ गई थीं और वहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

गांधी भवन के ठीक पास इतनी भारी मात्रा में विस्फोटकों की मौजूदगी सवालों के घेरे में है। कोलकाता पुलिस ने अभी तक इस मामले में ना तो किसी की गिरफ्तारी की है और ना ही वास्तविक जांच शुरू की गई है। यह क्लब सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। इसलिए शहर प्रशासन किसी भी तरह की कार्रवाई से बच रहा है। अपनी चिट्ठी में लॉकेट ने लिखा है कि ममता शासन में बम बनाने का कारखाना बन चुका है और लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) संज्ञान लेकर जांच शुरू करें। उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को बेलियाघाटा के क्लब में विस्फोट हुआ था जिसके धमाके करीब एक किलोमीटर दूर तक सुने गए थे।

Related Articles

Back to top button