सरकारी स्कूल के भोजन में मिली छिपकली, 35 बच्चे बीमार ,मचा हड़कंप!

बिहार के छपरा जिले में मिड डे मील खाने की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। एक के बाद एक 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। दरअसल, जिस खिचड़ी का बच्चों ने सेवन किया उसमें मरी हुई छिपकली मिली है।मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संजय कुमार ने सदर अस्पताल में बीमार बच्चों का जायजा लिया और बताया कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज सही तरीके से किया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। मिड डे मील के में लापरवाही के इस मामले की जांच कराई जाएगी। इस बीच विद्यालय के छात्र आकाश कुमार ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह बच्चे एमडीएम का भोजन लेकर खा रहे थे तभी आकाश के ही थाली में मरी हुई छिपकली निकली।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बिहार में स्‍कूली बच्‍चे मिड डे मील का खाना खाकर बीमार पड़े हैं। इससे पहले भी छपरा में देश मिड डे मील कांड हो चुका है, जिसमें कई बच्‍चों की मौत हो गई थी। हालांकि ये सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीओ ने बताया है कि हुई घटना चिंतनीय है। मामले की जांच कराई जाएगी। फूड इंस्‍पेक्‍टर को घटना की जानकारी दे दी गई है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button