कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहा, नए संसद भवन को बताया पीएम का पर्सनल प्रोजेक्ट!

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की संसद में नई तस्वीर को शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह खुद ही इस बिल्डिंग के आर्किटेक्ट, डिजाइनर, वर्कर है हैं।खुद 28 मई को इस बिल्डिंग का उद्घाटन 28 मई को करेंगे। यह तस्वीर इस बात की तस्दीक करती है कि यह पीएम का पर्सनल प्रोजेक्ट है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संचार जयराम रमेश ने नए संसद भवन में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया28 मई को उद्घाटन किए जाने वाले नए संसद भवन के एकमात्र वास्तुकार, डिजाइनर और श्रमिक।तस्वीर सबकुछ बयां करती है। व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा वाली परियोजना।

संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।बयान के अनुसार, अब संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक ओर भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और ज्यादा समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button