शराब का अड्डा बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर ज़िले के थाना जानसठ क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथ दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मुज़फ्फरनगर ज़िले के थाना जानसठ क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथ दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरसअल, ये पूरा मामला जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां लोगों के इलाज की बजाय स्वास्थ्य केंद्र में शराब पी जा रही है। कुछ लोग सभी नियम कायदों को धता बताते हुए शराब पीने का काम कर रहे है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तत्काल मौके पर पहुंच 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोग सलारपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पी रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ये स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए शराब का अड्डा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button