राम चरित मानस की प्रतियां जलाकर विरोध जताने पहुंचे विधायक समर्थको की जमकर पिटाई

प्रतापगढ़ से खबर है जहा श्रीरामचरित मानस पर अभद् टिप्पणी और राम चरित मानस की प्रतियां जलाकर विरोध जताने पहुंचे विधायक समर्थको की जमकर पिटाई की गई है, कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने विधायक समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है,रानीगंज विधायक डॉक्टर आर के वर्मा के प्रतिनिधि बीएल पटेल समेत कई समर्थको की वहां पर मौजूद अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी है,बीएल पटेल को लोगों ने डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा है,सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे नजारा देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए,पुलिस ने बल प्रयोग कर विधायक के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को कचेहरी प्रांगण से बाहर निकाला, वहीं पुलिस ने भी अराजकता कर रहे समर्थकों की पुलिस ने भी लाठी फटकार कर जमकर पिटाई की है,वही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विधायक के समर्थकों के हाथों में लिए बैनर को भी जला दिया, अनुसूचित जाति मोर्चा का पोस्टर लेकर विधायक के समर्थक रामचरितमानस का विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे,आपको बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद रानीगंज से सपा विधायक आर के वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रामचरित मानस और तुलसीदास पर अमर्यादित विवादित ट्वीट किया था,जिस पर नगर कोतवाली में अधिवक्ता संतोष मिश्र की तहरीर पर 153,259,298,505 आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, यह मुकदमा सपा विधायक आर के वर्मा और स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध दर्ज किया गया,विधायक के समर्थन मे उनको लोग श्रीरामचरित मानस और तुलीसदास का विरोध प्रदर्शन कर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे,जिससे नाराज वकील और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है,विधायक को रामचरित मानस का विरोध प्रदर्शन भारी पड़ गया है,

Related Articles

Back to top button