किर्गिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव , जापरोव जीत की ओर

बिश्केक, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अब तक के रुझान में श्री सदिर जापरोव जीत की ओर अग्रसर हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर घोषित परिणामों में श्री जापरोव के पक्ष में 79 प्रतिशत वोट पड़े हैं। किर्गिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था और इसी दिन मतगणना शुरू कर दी गयी।

ये भी पढ़े –इंटरपोल विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्ती में मदद के लिए तैयार

देश में संसदीय चुनाव को लेकर राजनीतिक अशांति के बीच ये चुनाव हुए हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव को वोटाें में हेराफेरी को लेकर विपक्षियों के विरोध के कारण पिछले वर्ष 2020 में पद छोड़ना पड़ा था।बावन वर्षीय श्री जापरोव पहली बार 2005 में संसदीय सदस्य निर्वाचित हुए थे और वह राष्ट्रपति के सलाहकार नियुक्त किये गये थे।

वर्ष 2017 में उन्हें सत्ताविरोधी गतिविधियों के आरोप में जेल जाना पड़ा। देश में राजनीतिक विद्रोह और अशांति के बीच गत वर्ष अक्टूबर में वह जेल से रिहा कर दिये गये। बाद में उन्होंने करीब एक माह तक अंतरिम राष्ट्रपति का कार्यभार भी संभाला।

Related Articles

Back to top button