“पापा मार डालेंगे” कहकर रोती थाने पहुंची युवती, बॉयफ्रेंड ने FB पर शेयर कर दी मांग में सिंदूर वाली फोटो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने पहले शादी का वादा किया, फिर उसकी मांग में सिंदूर भरवाकर फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर फेक आईडी से वायरल कर दिया। यह फोटो जब युवती के परिवार तक पहुंची, तो उसके पिता ने उसे बेरहमी से पीटा। डर और अपमान से टूट चुकी युवती ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की।

पुल पर चढ़ी युवती बोली- “मुझे मर जाने दो”

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र स्थित छोटी गंडक नदी के पुराने पुल पर रविवार शाम युवती आत्महत्या के इरादे से पहुंची। वह ई-रिक्शा से आई और पुल की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगी। यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है और अब आवाजाही के लिए बंद है। युवती पुल पर चढ़ गई और कुछ देर नदी को देखती रही। उसने पहले अपना मोबाइल नदी में फेंका, और जैसे ही छलांग लगाने लगी, वहां मौजूद दुकानदारों ने समय रहते उसे पकड़ लिया।

थाने में फूट-फूटकर रोई युवती, बयां किया दर्द

सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई। वहां उसने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि वह देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और काफी समय से नीतीश पांडेय नाम के युवक से प्रेम करती थी। उसने कहा, “नीतीश ने कहा था कि वह अपने पापा को मना चुका है और मुझसे शादी करना चाहता है। उसने मुझसे कहा कि मैं सिंदूर लगाकर उसके साथ फोटो खिंचवाऊं, ताकि वह अपने घरवालों को दिखाकर उन्हें संतुष्ट कर सके।”

प्रेमी ने सोशल मीडिया पर वायरल की सिंदूर वाली फोटो

युवती के अनुसार, उसने नीतीश की बात मानकर खुद अपनी मांग में सिंदूर भरकर फोटो खिंचवाई, लेकिन बाद में नीतीश का व्यवहार बदल गया। उसने इन फोटो को एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट कर दिया। जब ये फोटो युवती के रिश्तेदारों ने देखीं, तो यह बात उसके परिवार तक पहुंच गई। युवती ने बताया, “फोटो देखकर पापा ने मुझे बहुत मारा है। अब मैं घर नहीं जाऊंगी। उन्होंने कहा है कि वे मुझे जान से मार देंगे।”

पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश, टूट चुका है पैर

युवती मानसिक तनाव में है और पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले वह दो मंजिला इमारत से कूद गई थी लेकिन बच गई। इस हादसे में उसका पैर टूट गया था, जिसका अभी इलाज चल रहा है। यही वजह है कि वह अब लंगड़ाकर चल रही है। इसके बावजूद वह रविवार को फिर से आत्महत्या के इरादे से नदी के पुल पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने कराई काउंसलिंग, परिजनों को दी चेतावनी

इस मामले में चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने बताया कि युवती को काफी गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कराई और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों को थाने बुलाया। पुलिस ने परिवार को साफ शब्दों में हिदायत दी कि वे लड़की के साथ मारपीट या दबाव न बनाएं। इसके बाद युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button