केपी मौर्य ने मैनपुरी को लेकर दिया बड़ा बयान, नेताजी की वजह से नहीं किया कभी प्रचार, लेकिन अब……

उसको इस बात से समझ सकते हैं कि हम लोगों ने नेताजी के चुनाव क्षेत्र में 2014 और 2019 में कभी प्रचार नहीं किया. लेकिन, अब नेताजी के बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलेगा.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को इटावा पहुंचे. यहां मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, “नेताजी का दुःखद निधन हुआ है. हम लोगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में नेताजी के प्रति कितना सम्मान है, उसको इस बात से समझ सकते हैं कि हम लोगों ने नेताजी के चुनाव क्षेत्र में 2014 और 2019 में कभी प्रचार नहीं किया. लेकिन, अब नेताजी के बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलेगा. यह मैं आपको बताना चाहता हूं.”
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि इस बार अयोध्या दीपोत्सव में पहले से ज्यादा दीप जलेंगे और एक नया रिकॉर्ड बनेगा. इटावा विकास भवन प्रेरणा सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद कर 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि इस बार अयोध्या में पहले से ज्यादा लोग दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पहले से भी ज्यादा संख्या में दीपक जलाए जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: Watch: हरिद्वार में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन, अखिलेश के साथ डिंपल, शिवपाल समेत ये लोग रहे मौजूद

‘निकाय चुनाव की सभी 6 सीटों पर बीजेपी जीतेगी’
इसके अलावा, निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि इस बार इटावा में नगर निकाय चुनाव में सभी 6 सीटों पर भाजपा जीत कर आएगी. चुनाव की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए सरकार की तरफ से सभी महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जाएंगे.

नेताजी मुलायम सिंह यादव के बाद खाली हुई मैनपुरी लोक सभा सीट के उपचुनाव को लेकर केशव प्रसाद ने कहा कि यह वक्त इसका जवाब देने का नहीं है, फिर भी यह बताना चाहेंगे कि नेता जी के रहते हुए बीजेपी ने कभी मैनपुरी की सीट पर प्रचार नहीं किया, क्योंकि सभी के मन में मुलायम सिंह यादव के लिए बहुत सम्मान है. नेताजी का निधन दुखद है, लेकिन उनके बाद मैनपुरी की लोक सभा सीट पर बीजेपी ही विजयी होगी.
नेताजी मुलायम सिंह यादव के बाद खाली हुई मैनपुरी लोक सभा सीट के उपचुनाव को लेकर केशव प्रसाद ने कहा कि यह वक्त इसका जवाब देने का नहीं है, फिर भी यह बताना चाहेंगे कि नेता जी के रहते हुए बीजेपी ने कभी मैनपुरी की सीट पर प्रचार नहीं किया, क्योंकि सभी के मन में मुलायम सिंह यादव के लिए बहुत सम्मान है. नेताजी का निधन दुखद है, लेकिन उनके बाद मैनपुरी की लोक सभा सीट पर बीजेपी ही विजयी होगी.

Related Articles

Back to top button