कोविड-19 जागरुकता साइकिल रैली अजमेर से जयपुर के लिए रवाना

अजमेर,  स्वस्थ भारत, समर्थ भारत के लिए जन जागरण का संदेश देने वाली क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कोविड-19 जागरूकता साइकिल रैली अपने पड़ाव दर पड़ाव पार करते हुए आज राजस्थान में अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई।

अजमेर में कल पहुंची यह जागरूकता रैली 19 जनवरी को गुजरात के द्वारका से प्रारंभ हुई और 23 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर तक जाएगी। 3900 किलोमीटर की यात्रा करने वाली क्रीड़ा भारती की यह रैली अब तक 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और रैली के साइकिल सवार सदस्य प्रतिदिन 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-नारियल का एमएसपी बढ़कर इतने रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा

यह रैली देश के विभिन्न प्रांतों से होती हुई सुबह अजमेर से प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए प्रस्थान कर गई। क्रीड़ा भारती के साइकिल सवारों में रवींद्र तरारे, विजय भास्कर, संदीप वैद्य, श्रीकांत ऊके व नामदेव राउत है। अजमेर में खेल जगत से जुड़े लोगों ने रैली को विदाई दी।

Related Articles

Back to top button