जानिए क्यों तेजस्‍वी यादव ने क्‍यों कहा कि यह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का अपमान है?

पटना. जातिगत जनगणना (Caste Census) अब बिहार की राजनीति के लिए बड़ा मुद्दा बन चुका है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि जातिगत जनगणना को लेकर उनके पत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पिछले मानसून सत्र में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलकर जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग रखी थी. 4 अगस्त को सीएम ने पीएम को मुलाकात के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन एक सप्ताह के बाद भी मुलाकात नहीं हो सकी है. अगर सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री को मिलने का समय पीएम नही दे रहे तो यह हैरान करने वाला है. पीएम मोदी (PM Modi) सीएम नीतीश से कब मिलेंगे यह भी अब तक सूचित नहीं किया गया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने बिहार विधानसभा से दो बार इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा. इसके बावजूद इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया. ्अब हमने भी पीएम मोदी को जातिगत जनगणना के लिए पत्र लिखा है. तेजस्वी ने कहा कि एक सप्ताह से पीएम मोदी द्वारा मिलने का समय नहीं देना सीएम नीतीश कुमार का अपमान है. हमने पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि हमें मिलने का समय मिलना चाहिए. जातिगत जनगणना जब होगी तब अलग से पिछड़ों के लिए योजना बनेगी और उन्‍हें नौकरी मिलेगी. केवल बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button