जानिए किसके सर सजेगा सत्ता का ताज..NDA की INDIA के..आईए जानते हैं देश के टॉप 10 सट्टाबाजारों की भविष्यवाणी?

ज्यादातर सट्टाबाजारों के अनुसार किसी को भी बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के कल अंतिम चरण की वोटिंग है। ऐसे में सभी पार्टीया अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। भाजपा ने नारा दिया है “अबकी बार 400 पार” तो वही इंडिया गठबंधन ने भी अपनी सरकार बनने का दावा किया है। कल 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद सभी न्यूज़ चैनलों पर एग्जिट पोल दिखने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में काउंटिंग से पहले ही देश के कुछ सट्टाबाजारों ने सरकार बनने के लिए अपने-अपने दावे पेश किए हैं। आईए जानते हैं देश के प्रमुख सट्टा बाजारों ने क्या दावे किए है।

बीजेपी क्या करेगी हासिल कर पाएगी बहुमत 

“अबकी बार 400 पार” इस नारे के साथ लोकसभा इलेक्शन में आई बीजेपी क्या 400 के मैजिक को पार कर पाएगी। इस पर विभिन्न सट्टाबाजारों की अपनी अलग-अलग राय है। ज्यादातर सट्टा बाजार किसी को भी बहुमत का आंकड़ा पार करने का दवा नहीं कर रहे हैं।

जान देश के विभिन्न सट्टाबाजारों की राय

देश के सबसे चर्चित फलोदी सट्टाबाजारों ने एनडीए को 256 तो इंडिया को 247 सीट जितने का दावा किया है। तो वही वह भाजपा को मात्र 209 सीटें दे रहा है।

बात पालनपुर सट्टा बाजार की करें तो वह एनडीए को 247 तो इंडिया को 225 सीटें जीतने का दावा कर रहा है। पालनपुर भाजपा को मात्र 216 सिटी जीतने का दावा कर रहा है। तो कांग्रेस को मात्र 112 सीट

सट्टा बाजार भाजपा एनडीए कांग्रेस इंडिया गठबंधन
फलोदी सट्टा बाजार 209 253 117 246
पालनपुर सट्टा बाजार 216 247 112 225
करनाल सट्टा बाजार 235 263 108 231
बोहरी सट्टा बाजार 227 255 115 212
बेलगाम सट्टा बाजार 223 265 120 230
कोलकाता सट्टा बाजार 218 261 128 228
विजयवाड़ा सट्टा बाजार 224 251 121 237
इंदौर सराफ 260 283 94 180
अहमदाबाद चोखा बाज़ार 241 270 104 193
सूरत मघोबी 247 282 96 186

 

इस तरह देखा जाए तो कुछ ही सट्टाबाजारो की राय है कि, एनडीए गठबंधन को बहुमत हासिल हो रहा है। लेकिन उसमें से भी एनडीए 300 के पार जाता नहीं दिख रहा है। तो वही ज्यादातर सट्टाबाजारो की बात करें तो वह किसी को भी बहुमत नहीं दे रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button