जानिए किस बात पर मायावती ने जताई चिंता

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस के भारत को आंशिक लोकतंत्र श्रेणी में रखने पर चिंता जताई है और केंद्र तथा सभी राज्य सरकारों से सही दिशा में काम करने की सलाह दी है ।

सुश्री मायावती ने आज ट्वीट कर कहा कि विश्व के सबसे बड़े अपने लोकतांत्रिक भारत देश में क्या आंशिक लोकतंत्र और स्वतंत्रता है ?अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस ने भारत को लोकतांत्रिक और फ्री सोसायटी वाले देश की श्रेणी से घटाकर आंशिक फ्री किये जाने की खबर हर जगह सुर्खियों में है जो अत्यंत चिंताजनक है ।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में केन्द्र और राज्य सरकारों को इसे अति गंभीरता से लेते हुये विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा के आहत -आघात लगने बचाने के लिये काफी सही ढंग से काम करने की जरूरत । बीएसपी की यह सलाह है ।

Related Articles

Back to top button