केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर बारिश से बढ़ी मुश्किलें, जानिए मौसम का हाल

उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू होने से महज दो दिन पहले एक बार टेंशन बढ़ने लगी है। केदारनाथ- बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चार धाम यात्रा रूट पर वाले जिलों में मौसम ने फिर से यूटर्न लिया है। आसमान में बादल छाए होने पर बारिश के बाद बर्फबारी की भी संभावना जताई जा रही है। तपती गर्मी के बीच एक ओर जहां उत्तराखंड में लोगों को बारिश से राहत मिली है, तो दूसरी ओर यात्रा रूट पर खराब मौसम से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) यूपी (UP), एमपी (MP), सहित देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खराब मौसम यात्रा में खलल डाल सकता है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 19 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।

आपको बता दें कि गंगोत्री, और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं। जबकि, केदारनाथ “धाम के कपाट 25 अप्रैल, और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे हैं। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। मौसम विभाग पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 19, 20 और 21 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button