किशनगंज : चुनावी सभा से लौटते वक्त एआईएमआईएम सांसद के वाहनों पर पथराव

किशनगंज। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के महाराष्ट्र से सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि अमौर में चुनावी सभा से रविवार शाम को लौटते वक्त उनके वाहनों पर पथराव हुआ है। चार-पांच वाहनों के काफिले पर पथराव के कारण वाहनों के कांच टूटने के साथ कई लोग जख्मी हुए हैं। घटना की शिकायत पूर्णिया एसपी से की है और उन्होंने जांच की आश्वासन भी दिया है।
यहां देर शाम को एक आवासीय होटल में पत्रकार वार्ता में मामले को लेकर सांसद इम्तियाज जलील ने बिहार में महागठबधंन नेताओं पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह लोग यहीं किशनगंज के बड़े रसूक दार नेता के आदमी ही होंगे, क्योंकि हम लोग कांग्रेस के विधायक के क्षेत्र में चुनावी सभा करके लौट रहे थे, जिस वक्त ये घटना घटी है।
उन्होंने कहा कि क्या हम लोग चुनाव प्रचार में बिहार नहीं आ सकते। चुनाव आयोग की तो कोई गाइडलाइन नहीं कि दूसरे राज्य से अपनी पार्टी के नेता को नहीं बुलाया जा सकता। ये कोई जंगल राज्य है क्या, जो बाहरी लोग चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button