Kisan Andolan : बातचीत करने के लिए निकले किसान नेता, MSP पर नया फार्मूला पेश करेगी सरकार

नई दिल्ली : नए कृषि कानून (New Farm Law) के विरोध में 33 दिनों से किसान टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर आंदोलन कर रहें हैं। किसानों की ओर से जारी गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार बुधवार को होने वाली बातचीत में एमएसपी पर नया फार्मूला पेश कर सकती है।

वही कृषि कानून के मसले पर आज फिर एक बार फिर सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता होने जा रही है. पिछले करीब सवा महीने से किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाया हुआ है और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आज होने वाली बातचीत से कुछ निष्कर्ष निकलने की उम्मीद है, हालांकि सरकार कानून वापस लेने से इनकार कर चुकी है।

बुधवार को दोपहर 2 बजे केंद्र सरकार के मंत्री और आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के नेता छठे राउंड की चर्चा करेंगे। इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से बात करने वाले तीनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ सोमवार को वार्ता की रणनीति तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार किसानों के साथ होने वाली वार्ता के मौके को जाने नहीं देना चाहती।

Related Articles

Back to top button