अजीबो गरीब! बैंक से पैसे निकालने पहुंचा ‘मुर्दा’, कर्मचारियों के उड़े होश

 

बिहार की राजधानी पटना के गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मुर्दा यानी मरा हुआ शख्स अपना पैसा लेने के लिए बैंक पहुंच गया है। बैंक में उसे देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। ये बात जानकर आप भी हैरान हो रहे होंगे, मगर उस बैंक में ऐसा ही हुआ है।

दरअसल, ये अजीब मामला पटना सिटी से सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिगरियावां का है। जहां केनरा बैंक की शाखा है। आपको बता दे कि सिगरियावां गांव के निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार की सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक जाकर उसके खाते के पैसे बैंक स्टाफ से मांगे लेकिन बैंक मैनेजर ने पैसे देने से इनकार कर दिया था।

इस बात से नाराज होकर ग्रामीण महेश यादव की लाश लेकर बैंक जा पहुंचे और लाश को बैंक के अंदर ले जाकर रख दिया। ये मंजर देखकर बैंक के कर्मचारी भी हैरान परेशान थे। लगभग तीन घंटे तक महेश की लाश बैंक में पड़ी रही। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। लिहाजा बैंक मैनेजर ने अपनी जेब से दस हजार रुपये देकर मामले को शांत कराया।

पैसे मिल जाने पर ग्रामीण मृतक महेश यादव की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। दरअसल, महेश की शादी नहीं हुई थी और उसका आगे पीछे भी कोई नहीं था। उसके बैंक खाते में एक लाख अठारह हजार रुपये थे। लेकिन बैंक खाते में उसका कोई नॉमिनी नहीं था। यहां तक कि उसकी KYC भी जमा नहीं हुई थी। इस कारण बैंक ने उसका पैसा देने से इनकार कर दिया था।

केनरा बैंक के मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि गांव वाले महेश का पैसा निकालने आए थे। दाह संस्कार के लिए उन्हें पैसे की ज़रूरत थी. लेकिन बैंक की एक प्रक्रिया होती है. उसके अनुसार उनको पैसे नहीं दे सकते थे। क्योंकि उनके खाते में कोई नॉमिनी भी नहीं था. यहां तक की मृतक की KYC भी नहीं थी। जब उनकी मौत के कागजात आ जाएंगे तो उनके क्लेमर को पैसे दे दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button