खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दिल्ली परिवहन निगम के लिए किया ये काम

 खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 45 हजार मास्क की आपूर्ति की है जिसका इस्तेमाल बस चालक और संवाहक करेंगे।
आयोग ने बुधवार को यहां बताया कि डीटीसी ने पिछले महीने आयोग के साथ इन मास्क की आपूर्ति करने का अनुबंध किया था जिसकी पूर्ति कर दी गयी है। ये मास्क दो परत वाले और सूती कपड़े के बने हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं। इन्हें नीले रंग में बनाया गया है और इन पर डीटीसी का प्रतीक चिह्न लगा है।
आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि डीटीसी द्वारा खादी मास्क की खरीद करना इसका प्रतीक है कि खादी मास्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल के बाद से खादी आयोग ने 26 लाख से अधिक मास्क की आपूर्ति की।

Related Articles

Back to top button