PM मोदी की फोटो में किनारे दिखे केशव प्रसाद मौर्य, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

पीएम मोदी की फोटो भाजपा को पड़ेगी भारी, केशव प्रसाद मौर्य पर यूजर्स ने किया कमेंट

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव को देखते हुए लगातार देशवासियों को परियोजाओं का शिलान्यास और सौगातें दे रहे हैं। पीएम मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ भजपा नेता मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे की शेयर की फोटो

बता दें पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान देश के कई मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ एक फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में पीएम मोदी बीच में और उनके किनारे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नजर आ रहे हैं। वहीं एकदम किनारे यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठे हुए हैं। इन दिनों  उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स केशव प्रसाद मौर्य का खूब मजाक बना रहे हैं।

पार्टी में देखें अपनी दुर्दशा- आप सांसद संजय सिंह

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लिखा कि, ‘केशव मौर्य जी हमें नगर निगम का नेता कहते हैं। मौर्य जी आप अपनी पार्टी में अपनी दुर्दशा देखिए। मैं कई बार कह चुका हूं कि बीजेपी पिछड़ों का सम्मान नहीं करती। मुझे आप से सहानुभूति है ऐसा आपके साथ नहीं होना चाहिए। आरएलडी के नेता प्रशांत कनौजिया ने इस फोटो पर प्रतिक्रिया देते लिखा कि स्टूल राजनीति के पुरोधा केशव प्रसाद मौर्य जी को कहां बिठाया है?’

संजय शर्मा (@Editor_Sanjay) नाम के ट्विटर यूजर इस तस्वीर पर लिखते हैं कि, ‘केशव मौर्य फिर किनारे कर दिए गए। जिस समय चुनाव में योगी जी के कारण पिछड़ों की उपेक्षा एक बड़ा मुद्दा बन रहा है ऐसे दौर में यह फोटो भाजपा को भारी पड़ेगी।’ आदित्य दुबे (@Aditya_45) नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि, ‘मोदी जी बेचारे डिप्टी सीएम केशव मौर्या को कहां बैठा दिया है। पीएम मोदी आप उनकी कीमत कम क्यों करते जा रहे हैं?’

रणविजय सिंह (@ranvijaylive) नाम के अकाउंट से लिखा गया – सीएम और डिप्टी सीएम के फैसले को बताती एक तस्वीर। सीएम योगी, पीएम मोदी के ठीक बगल में और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सबसे कोने में हैं। गजेंद्र सिंह (@Gks545786) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ” उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ी जाति से आते हैं इसलिए उन्हें अंतिम पंक्ति में जगह मिली है। इनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।”

अनूप सिंह (@Anoop_Singh676) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – अगर केशव प्रसाद मौर्य को जरा सी भी नैतिकता होगी तो आज भाजपा से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे पहले पीएम ने यूपी चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button