अयोध्या पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल:पोस्टर पर गोबर व स्याही पोतकर हुआ विरोध,

आज शाम सरयू आरती करेंगे, 26 को सुबह करेंगे रामलला का दर्शन-पूजन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या के पंचशील होटल पहुंच विश्राम कर रहे हैं, आज शाम को वे सरयू आरती करेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद के केजरीवाल आज दोपहर अयोध्या पहुंच गए हैंl वे सुल्तानपुर से अयोध्या आ चुके हैंl इस बीच अज्ञात लोगों ने उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर पर गोबर व कालिख पोतकर उनकी यात्रा का विरोध किया हैi पोस्टर में केजरीवाल के अलावा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के चित्र पर भी कालिख लगाई गई हैl

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या पहुंचने से पहले उनके स्वागत वाले पोस्टर पर कालिख पोतकर उनकी यात्रा का विरोध शुरु हो गया है

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या किसी जागीर नहीं है

पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना पर आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या किसी जागीर नहीं है और हमारी पार्टी किसी से भी डरने वाली नहीं हैंl यह आप से डरे लोगों की राजनीतिक साजिश है जिसकी हम कड़ी निंदा करते दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हैंl

पंचशील होटल में रात्रि विश्राम करेंगे

सीएम केजवरीवाल यहां के पंचशील होटल में हैं और वे यहीं पर रात्रि विश्राम के बाद 26 अक्टूबर दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर व रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन करेंगेl इसके बाद वे हनुमानगढ़ी सहित कुछ स्थानों पर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए संतों का आशीर्वाद भी लेंगेl

पार्टी अपने मुखिया की अयोध्या यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई

सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह अयोध्या दो दिन पहले अयोध्या पहुंच गए हैंl वे सीएम केजरीवाल 26 अक्टूबर को अयोध्या में दर्शन सहित पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर चुके हैंl अब पार्टी अपने मुखिया की अयोध्या यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई हैl

रैली से उत्साहित आप अयोध्या के जरिए यह संदेश देना देना चाह रही

बताते चले कि गत 13 सितंबर को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया व सांसद संजय सिंह ने रामलला व हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने आशीर्वाद लिया थाl इसके बाद देानों नेताओं ने गुलाबवाड़ी से गांधी पार्क तक रैली की थीl माना जा रहा है कि इस रैली से उत्साहित आप अयोध्या के जरिए यह संदेश देना देना चाह रही है कि वह सामाजिक विकास के साथ ही धार्मिक भी हैl

प्रदेश को केजरीवाल माडल से विकसित करेंगे

आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि सीएम केजरीवाल की अयोध्या यात्रा से पूरी पार्टी में खासा उत्साह हैl रामलला हर किसी के है और उनके आशीर्वाद से आप को अगले विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश की जनता का साथ मिलेगा और हम इस प्रदेश को केजरीवाल माडल से विकसित करेंगेl

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button