कानपुर गैंगरेप पीड़िता के पिता की की मौत मामले में दरोगा समेत इन पर केस

कानपुर. उत्तर प्रदेश  के कानपुर  में बुधवार को गैंगरेप पीड़िता के पिता की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस  ने हत्या  का केस दर्ज किया है. सजेती थाने में दर्ज केस में कन्नौज में तैनात दरोगा देवेंद्र यादव व अज्ञात को नामजद किया गया है.

बता दें बुधवार को गैंगरेप पीड़िता को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद अस्पताल ले जाते  हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था. ग्रामीणों व परिजनों का आरोप था कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है.

बता दें गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व दरोगा के बेटे डिप्पु यादव व उसके साथी गोलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. डीआईजी कानपुर ने कहा कि गैंगरेप के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पिता की मौत मामले में दरोगा देवेंद्र यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच गहनता से की जा रहे है. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़े – रेप के आरोपियों की पुलिस नहीं कर रही थी गिरफ्तारी; आहत पीड़िता ने किया ये काम

आपको बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 साल की किशोरी के साथ गांव के दबंगों पर गैंगरेप करने का आरोप है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के मुताबिक गांव के गोलू यादव और दीपू यादव ने अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से की तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. दीपू यादव के पिता पुलिस में दरोगा है जोकि कन्नौज में तैनात बताए जा रहे हैं. दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकाया था. पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

Related Articles

Back to top button