कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर में 26 गंभीर चोट, गर्दन को रेत कर किया अलग

कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, शरीर में 26 गंभीर वार, गर्दन को रेत कर अलग किया। उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह

कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, शरीर में 26 गंभीर वार, गर्दन को रेत कर अलग किया। उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है।

एनआईए ने केस किया दर्ज

सूत्रों के अनुसार उदयपुर हत्याकांड के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं एनआईए ने हत्या को लेकर केस दर्ज कर लिया है।

दोनों आरोपियों की दूसरे देशों से संपर्क

सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। उदयपुर की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच एनआईए करेगी। जिसमें राजस्थान एटीएस पूरा सहयोग करेगा।

 

Related Articles

Back to top button