बड़ी खबर : महागठबंधन से अलग हुई जीतन राम मांझी की पार्टी, चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी

बिहार चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो रखी है। ऐसे में लगातार नेता अपनी पार्टियां भी बदल रहे हैं। जेडीयू से भी एक बड़ा बदलाव हुआ और वहीं आरजेडी से भी कई नेता आज जेडीयू में जा रहे हैं। ऐसे में अब खबर है कि जीतन राम मांझी की पार्टी भी महागठबंधन से अलग हो गई है। जिससे महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है।

जीतन राम मांझी की पार्टी जैसे ही महागठबंधन से अलग हुई है तब से ही आकलन किया जा रहा है कि जीतन राम मांझी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह महा गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। बिहार चुनाव बेहद नजदीक है और अभी से ही बड़े बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। चुनाव से पहले यह सियासी उठापटक अब भी जारी है। वहां जेडीयू से श्याम रजक पिछले दिनों आरजेडी में शामिल हो गए हैं। हालांकि जेडीयू ने श्याम रजक को पार्टी से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन उससे पहले ही श्याम रजक पार्टी छोड़ने की बात कह चुके थे।

Related Articles

Back to top button