अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के चुकाने होंगे पैसे, जानिए वजह

अगर आप भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक हैं तो अब आपको दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल (Phone Call) करने के लिए पैसे चुकाने होंगे | जियो ने एक बयान जारी कर अपने ग्राहकों से कहा है कि अब दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर जियो यूज़र्स को 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा | हालांकि, जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉल करना फ्री ही रहेगा |

जियो ने अपने यूज़र्स को भरोसा दिलाया है कि यह शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक आईयूसी (IUC) का चार्ज घटकर शून्य नहीं हो जाता | बता दें कि आईयूसी 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से इनटरकनेक्ट चार्ज लेता है | यह चार्ज ट्राई (TRAI) ने फिक्स कर रखा है | दरअसल, इंटरकनेक्ट चार्ज तब लगता है जब एक ऩेटवर्क का यूज़र किसी दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल करता है | इसे मोबाइल ऑफनेट कॉल भी कहते हैं |

इस ऐलान के साथ ही जियो ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए नए प्लान्स भी जारी कर दिए हैं | इसके लिए जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान्स जारी किए हैं | 10 रुपये के प्लान में यूज़र्स को दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट की कॉलिंग जबकि 20 रुपये में 249 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी | वहीं 50 रुपये में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1362 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी | हालांकि इसकी भरपाई के लिए कंपनी इसी के मूल्य के बराबर डेटा यूज़र्स को देगी | 10 रुपये के टॉपअप पर 1 जीबी, 20 रुपये पर 2 जीबी, 50 रुपये पर 5 जीबी और 100 रुपये पर 10 जीबी डेटा मिलेगा |

बता दें कि व्हाट्सएप और फेसटाइम समेत इस तरह की अन्य वीडियो या वॉयस कॉल सर्विस के लिए भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन नि:शुल्क ही रहेंगे | भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था | ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा | अब ट्राई ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है |

कंपनी पहली बार उपभोक्ताओं से कॉल का शुल्क लेने वाली है | अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था |

Related Articles

Back to top button